Maa Durga Computer Center

PR. Veer Bahadur Yadav

MDCC INFORMATION HINDI TIPS

WhatsApp 9792487673

HAPPY NEW YEAR 2020

Welcome To Visit My Blog

Friday, June 23, 2017

Computer Ki Speed Ko Kare Fast Kuch Trick SE HIndi Me Jane

मॉ दुर्गा कंप्यूटर सेंटर वीर बहादुर यादव
मों. 9628384671

कंप्यूटर की स्पीड को तेज करने के लिए कुछ उपाय जाने हिंदी में-

प्रिय दोस्तो आज आप अपने कंप्यूटर की स्पीड को तेज करने के कुछ उपाय आप जानेगें तो आगे देखे और उपयोग में लायेः-
डिस्क क्लीनअप का उपयोग करके:-
कंप्यूटर की स्पीड को तेज करने के लिए आप डिस्क क्लीनअप का उपयोग कर सकते है।इसे उपयोग में लाने हेतु आप क्रम से नीचे देखें -
       सर्वप्रथम आप र्स्टाट पे क्लिक करके कंप्यूटर पे क्लिक करके खोल ले।
       अब आप देखेंगे आपके सामने कंप्यूटर की सारी ड्राइव खुल जायेगी
       अब आप जिस ड्राइव को क्लीन करना चाहते है उस ड्राइव पे राइट क्लिक करे, और प्रोपट्री पे डबल क्लिक करे।
       अब आपके सामने एक नया विंडो खुल जायेगा। जिसमें आप डिस्क क्लीनअप पे क्लिक करे।
       अब आपके सामने डिस्क क्लीनअप होने लगा और आप 1 मिनट का इंतजार करे उसके बाद आप देखेगे पुनः एक नई विंडो गई, जिसमें आप सभी कालम पे टिक लगा दे उसके बाद आप ओके बटन पे क्लिक कर दे।
       अब आप डिलीट बटन पे क्लिक कर दे, हो गया आपका डिस्क क्लीन हो गया।

डिस्क डिफैग्मेंट का उपयोग करके:-
 सबसे पहले ये जान लेते है कि डिस्क डिफैग्मेंट करने से क्या फायदा होगा, तो इसको करने से ये फायदा होगा आपकी कोई भाी जो बिखरी हो वा फाइल एक स्थान पे आसानी से हो जाता है। इसे उपयोग में लाने हेतु आप क्रम से नीचे देखें
       सर्वप्रथम आप र्स्टाट पे क्लिक करे।
       अब आप सर्च आपशन में टाइप करे डीएफआरजीयूआई और इंटर बटन दबा दे।
       अब आपके सामने एक विंडो गई जिसका नाम डिस्क डिफ्रैग्मेंटर है।
       अब आपको कोई भी डिस्क को सेलेक्ट करके ऐनालाइज डिस्क पे क्लिक करे
       अब कुछ समय बाद वही डिस्क को चुनके आप डिफैग्मेंट डिस्क पे क्लिक कर दे।
       अब आप ऐसे ही करके सारी डिस्क को डिफैग्मेंट कर सकते है।
       अब आप करीब 30 से 35 मिनट का इंतजार करे और आप देखेगे कि आपकी सारी डिस्क डिफ्रैग्मेंट हो जायेगी।
       और आपका सिस्टम तेजी से चलने लगेगा।
रैमः-
जहां तक रैम की बात करे तो आपके कंप्यूटर में कम से कम 2जीबी रैम का होना बहुत ही जरूरी है। यदि इससे कम रैम होगा  तो आपके पीसी की स्पीड नही बढ़ेगी।

रिसाइकिल बिन को खाली करेः-
यदि आप अपने कंप्यूटर में यदि कोई भी फाइल या फोलडर या कोई भी डाटा को डिलीट करते है वो फाइल ,फोलडर या डाटा आपके कंप्यूटर ड्रॉइव से डिलीट होकर आपके डेस्टॉप पे रखी रिसाइकिल बिन में जाती ।यदि रिसाइकिल बिन को खाली करने से भी आपका पीसी तेज चलने लगेगा।

प्रोसेसरः-
कंप्यूटर की जो स्पीड होती है वो उसके प्रोसेसर पर ही निर्भर करता है।इसलिए हमेशा उच्च प्रोसेसर का ही प्रयोग करे।

वायरस फाइल्स को डिलीट करे:-
कंप्यूटर के अधिकतर वायरस को हटा सकते है तो हम देखते है कैसे हटेगा वायरस बिना किसी सॉफ्टवेयर के       
        सर्वप्रथम आप रन कमांड खोले उसके बाद उसमें टाइप करे
%temp%
        अब ओके कर दे
        अब आपके सामने एक फोल्डर आयेगा और उसमें सभी फाइल को डिलीट कर  दे
        अब आप देखेंगे की आपकी सारी वायरस फाइल खत्म हो जायेगी और आपका सिस्टम फास्ट हो जायेगा

प्रोग्राम को आवश्यक्तानुसार रखेः-
कंप्यूटर में उन प्रोग्राम को ही इनस्टॉल करके ही रखे जिनका आपको उपयोग करना है। और जिन प्रोग्राम को आप उपयोग में नही लाते है उस प्रोग्राम को आप अपने कंप्यूटर से अनस्टॉल कर दे।

एटीवायरस का प्रयोगः-
 कंप्यूटर में कोई एक ही एटीवायरस का ही प्रयोग करे एक से ज्यादा एटीवायरस का आप प्रयोग करेंगे तो आपके सिस्टम की स्पीड धीरे हो जायेगी



No comments:

Post a Comment

Blog Archive