Maa Durga Computer Center

PR. Veer Bahadur Yadav

MDCC INFORMATION HINDI TIPS

WhatsApp 9792487673

HAPPY NEW YEAR 2020

Welcome To Visit My Blog

Wednesday, July 5, 2017

Hardware And Software Ke Bare Me Jane Hindi Me


मॉ दुर्गा कंप्यूटर सेंटर
हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर  के बारे में जाने हिंदी में:-
Hardware and Sofotware In hindi

किसी भी चीजो के कल - पुर्जों की चर्चा। यह शब्द के लिये नया नहीं है। आप बचपन से ही हार्डवेयर की दुकानों में जाते रहे  हैं।  वहां कील, हथौङा, जंजीर हैंडिल , तार आदि बिकते हैं। कंप्यूटर भी एक मशीन है। आप जिनका छूकर करते हैं, वे सभी हार्डवेयर हैं।

जबकिसॉफ्टवेयरको छूकर अनुभव नही कर सकते हैं। उनका केवल अपने उद्देश्य से प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए  हिंदी  में  इसे कोमलांग कहते हैं। आप घर में गाना सुनने के लिएकैसेटलाते हैं। टैपरिकार्डर में लगाकर मधुर संगीत सुनते हैं। यदि कैसेट को छूकर कुछ समझना चाहे तो स्वंय सोचिये कि क्या समझ पायेंगे? यही हाल सॉफ्टवेयर का है। निस्कर्श के तौर पर यह कहा जा सकता है, कि कंप्यूटर में प्रयोग होने वाले सभी ठोस तत्व, जिनको छू सकते है, वे हार्डवेयर हैं। जबकि जिन चीजों कों हार्डडिस्क अथवा फ्लाफी या सीडी में भरकर कंप्यूटर में प्रयोग करते हैं, वे सॉफ्टवेयर हैं।
सॉफ्टवेयर को भी अध्ययन और जानकरी की दृश्टि से दो भागो में बांटते है-

(1)सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)

(2) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

मॉ दुर्गा कंप्यूटर सेंटर वीर बहादुर यादव

तो दोस्तो आपका कैसा लगा यह आपकी सोच हमारा ज्ञान
यदि आपको इस पोस्ट से कोई समस्या हो तो आप मुझसे सहायता ले सकते है।

नोटः- आप मेरी इस बेबसाइट को कंट्रोल प्लस डी दबा के आप इसे बुकमार्क भी कर सकते है।


No comments:

Post a Comment

Blog Archive