मॉ दुर्गा कंप्यूटर सेंटर
अपने आप अपने कंप्यूटर को बंद करे बिना किसी सॉफ्टवेयर के वो भी हिंदी मेः-
प्रिय दोस्तो आज मै आपको एक ऐसी पोस्ट के बारे में बता रहा हूँ। जो शायद आपको न पता हो तो आइये जानते है।
अपने पीसी को अपने समयानुसारबंद कर सकते है।
सर्वप्रथम आप आप नोटपैड खोल ले अब आप उसमें shutdown –s-t टाइप करे।
अब आपको जितना समय में बंद करना हो, आप उतना सेकेंड लिख दे।
जैसे कि यदि हमें अपने सिस्टम को १ घंटे में बंद करना होता हमे ये कोड नोट पैड में टाइप करना पङेगा जो नीचे दिया गया है।
shutdown –s-t
3600
अब आप दिए गये कोड को सेव करदे Veer.bat के नाम से या अपना नाम भी डाल के सेव कर सकते है, लेकिन अंतिम में .bat लगाना न भूले ।
अब आप इस सेव की हुई फाइल पे डबल क्लिक करे , अब आप देखेंगे कि आपके सामने एक नई विंडो आ जाएगी जिसमे आपको समय दिखाई देता रहेगा समय पूरा होते ही आपका कंप्यूटर अपने आप बंद हो जायेगा।
प्रिय दोस्त आपको यह कैसा लगा पोस्ट यदि कोई समस्या हो तो हमें सूचित करे।
No comments:
Post a Comment