माँ दुर्गा कंप्यूटर सेंटर हिंदी ट्रिक
अगर आप पासवर्ड भूल जाते तो
कभी- कभी हम अपना पासवर्ड भूल जाते है जिस कारण हम आपना कंप्यूटर खोल नही पाते है तो हम धबरा जाते है लेकिन अब आपके लिए यह समस्या खतम हो गई ।
आइये देखते है कैसे आगे..................
इसके लिए सिर्फ आप Password Reset Disk तैयार कर ले ।
उसके बाद आपकी समस्या का समाधान कर सकते है।
कैसे बनायेगे आप पासवर्ड रिसेट डिस्क
Password Reset Disk को तैयार करने के लिए सिर्फ आपको पेनड्राइव की आवश्यक्ता पङेगी , आप चाहे तो इसके लिए कोई भी पेनड्राइव आप उपयोग में ले सकते हैै।
PENDRIVE को कंप्यूटर में लगाये। Control Pannel को खोले ।
User Acount को सेलेक्ट करे।
साइड में Create a Password Reset Disk का ऑपशन दिखेगा उसपे क्लिक करे।
अब आपके सामने एक फोल्डर खुल जायेगा जिसका नाम
Forgotten Password Wizard खुल जायेगा।
उसके बाद Next पे क्लिक करे।
अब आपके सामने एक फोल्डर आ गया जिसका मतलब आपके डिस्क या पेनड्राइव को दिखाता है।
अब Next पे क्लिक करे।
अब आपका यहाँ पर करेंट पासवर्ड पूछा जायेगा। जो आपका उस यूजर का पासवर्ड है उसे डाल दे, फिर Next पे क्लिक करे बस आपका Password Reset Disk तैयार हो गया।
अब कैसे इसका प्रयोग करे:-
जब आप पासवर्ड भूल जाते है तो उस पेनड्राइव को कंप्यूटर में लगाये जिससे आप Password Reset Disk तैयार किये है पासवर्ड विंडो में कोई भी पासवर्ड डाले । अब आपको विंडो पासवर्ड के नीचे Reset Password का ऑपशन आ दिख जायेगा अब इस पर क्लिक कर दे और कोई नया पासवर्ड बना ले ।हो गया आपका काम ।
तो दोस्तो कैसा लगा आपका अपना अनुभव ,इस पोस्ट से यदि कोई समस्या हो तो आप हमें अवगत कराने की कृपा करे।
धन्यवाद
वीर बहादुर यादव माँ दुर्गा कंप्यूटर सेंटर
No comments:
Post a Comment